Haryana Cabinet Meeting: चंडीगढ़ | आज हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक शाम 5:00 बजे होनी है। बताया जा रहा है कि यह कैबिनेट की मीटिंग कई मायनों में खास रहेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य सरकार आज होने वाले मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले ले सकती है। हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र की तारीख को लेकर भी आज फैसला लिया जा सकता है।
ई विधानसभा को लेकर होगा ट्रेनिंग प्रोग्राम
आज गुरुवार के दिन ही पंचकूला में हरियाणा विधानसभा की ओर से एक दिवसीय ट्रेनिंग और ई विधानसभा को लेकर कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत सभी विधायक मौजूद रहेंगे। पंचकूला लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस मीटिंग हॉल में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम से सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कई चरणों में चलेगा। कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा पहले ही तैयार की जा चुकी है।