अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी अराध्या बच्चन के डांस वीडियो अक्सर आते रहते है। ऐसे में उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ‘सारे जहां से अच्छा’ और ‘मां तुझे सलाम’ पर डांस करती दिखाई दे रही हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी किया जा रहा है। इसमें उनके लुक्स को K-pop स्टार लीसा जो कि ब्लैकपिंक की मेंबर हैं, उनसे मिलता-जुलता हुआ बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो में आराध्या तिरंगे के सामने खड़ी हैं और देशभक्ति गाने पर परफॉर्म करती हैं। इसी पर एक फैन ने लिखा, ‘वह ब्लैकपिंक की लीसा की तरह लग रही हैं। वह बहुत सुंदर हैं।’ वहीं, दूसरे फैन ने लिखा, ‘लीसा की यह तो कार्बन कॉपी हैं।’ वहीं एक यूजर ने कहा,
‘इन्हें अपनी लाइफ में एक बार लीसा से मिलना चाहिए। क्योंकि लोग कहते हैं कि एक ही चेहरे के दुनिया में 7 लोग होते हैं।’ इतना ही नहीं कइयों को अराध्या अपनी मां जैसी भी लगीं। एक ने लिखा, ‘बहुत टैलेंटेड हैं, बिलकुल अपनी मां की तरह।
‘ दूसरे ने लिखा, ‘हे भगवान य तो छोटी ऐश्वर्या राय हैं, बहुत क्यूट हैं ये तो।’ वहीं तीसरे ने आंखों की तारीफ में लिखा, ‘इन्हें तो अपनी मां की वैसे अराध्या का यह दूसरा वीडियो है, जिसने इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है। इसके पहले उनका क्रिसमस के दौरान एक वीडियो आया था, जिसमें वह क्रिसमस कोरल गाते और नाचते हुए दिखाई दी थीं। बता दें कि लीसा K-Pop ग्रुप ब्लैकपिंक की सदस्य हैं और खुद की भी इंडिविजुअल पर्सनालिटी है। उन्होंने पिछले साल सितंबर में एल्बम लालिसा से बतौर सोलोआंखें मिली हैं। सुंदर।’