
आज हर कोई ऑयली स्किन से परेशान दिखाई देता है और केमिकल से बने पदार्थों के इस्तेमाल के बाद भी ऑयली स्किन से स्थाई तौर पर छुटकारा नहीं मिल पाता है| लेकिन आप घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करके ऑयली चेहरे को घर में ही चमका सकते हैं|
मुल्तानी मिट्टी

आपने अक्सर ही देखा होगा कि पुराने समय की महिलाएं ऑयली चेहरे को चमकाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करती आई है| अगर आप एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में कुछ बुंदे पानी या कच्चा दूध डालकर लेप बना लेती हैं और फिर उसे अपने चेहरे पर लगाती हैं और बाद में नॉर्मल पानी से अपने चेहरे को धो लेती हैं| तो आपको काफी लाभ मिलेगा |
रोज ऑयल
आप गुलाब जल के इस्तेमाल से भी अपना चेहरे को चमका सकते हैं| आपको बस रूई को गुलाब जल में डिबोना है और उससे अपने चेहरे को साफ करना है| इतना ही करने पर आपका चेहरा खिल उठेगा |
संतरे के छिलकों का प्रयोग

संतरे में विटामिन सी होता है जो त्वचा से एंटी ऑक्सीडेंट का संचार करने में मदद करता है| ये आपको लाभ पहुंचाएगा | संतरे के छिलके को आप 2 से 3 दिन धूप में सुखा दें और फिर उसका पाउडर बना लें| इसके बाद पाउडर तैयार होने पर उसमें कुछ बूंदे गुलाब जल डालकर लेप तैयार करलें और उस लेप को 15 मिनट उसको मुंह पर लगाएं |