HARYANA KRANTI NEWS : छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने सीजन 2022-23 में अरहर, मूंग और उड़द की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदने का फैसला किया है.
सरकार ने इस संबंध में राज्य सहकारी विपणन संघ मार्कफेड को भी निर्देश दिया है। किसानों से अरहर व उड़द 6600 रुपए और मूंग 7755 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी जाएगी. दरअसल, 17 अक्टूबर से 16
दिसंबर 2022 तक उड़द और मूंग की खरीद की जाएगी और 13 मार्च से 12 मई 2023 तक अरहर की खरीद की जाएगी. गौरतलब है इन फसलों की खरीद के लिए गोदाम और भंडारण सुविधाओं वाली 25 कृषि उपज मंडियों को खरीद केंद्रों के रूप में चिह्नित किया गया है.
गौरतलब है कि खरीद केंद्रों पर मार्कफेड को इसके लिए सभी जरूरी इंतेजामों को पूरा करने को कहा गया है. यूनिफाईड फार्मर पोर्टल पर कृषक का पंजीयन कर उपलब्ध डाटा नाफेड को दिया जाएगा. राज्य में खरीफ सीजन 2022 में 1.40 लाख हेक्टेयर में अरहर, 1.75 लाख हेक्टेयर में उड़द और 22000 हेक्टेयर में मूंग की खेती का लक्ष्य है.