
सब्जियां सेहत के लिए बहुत जरूरी हैं लेकिन अगर सब्जी ही खराब हो या फिर आपकी सेहत को नुकसान पहुंचाने वाली कोई सब्जी हो तो आप क्या करेंगे | यकीनन ही आपका भी सब्जी खाने से मन उठ जाएगा | अब बात करते हैं पत्ता गोबी की cabbage ptta gobi जो तकरीबन हर घर में देखने को कभी ना कभी मिल जाएगी अगर घर में नहीं तो होटल में जरूर | क्योंकि ये एक ऐसी सब्जी है जो कई तरीकों से बनाई जाती है | cabbage ptta gobi
बात अगर इसके गुणों की करें तो इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होने के कारण यह गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल से जुड़ी तकलीफों में फायदा पहुंचा सकती है| इस सब्ज़ी में फाइबर ज़्यादा और कैलोरी कम पाई जाती है| लेकिन फिर भी लोग इसे खाने से क्यों डरते हैं? cabbage ptta gobi
दरअसल, पत्ता गोभी के ज़रिए शरीर में टेपवर्म के पहुंचने के कई मामले सामने आते ही रहते हैं। ये आंतों में विकसित होने के बाद रक्त प्रवाह के साथ शरीर के अन्य हिस्सों में भी पहुंच जाते हैं। कई बार आंखों में, तो कई बार दिमाग़ में भी पहुंच जाता है। ऐसे में इन्हें नज़रअंदाज करना जानलेवा साबित हो सकता है।
cabbage ptta gobi पत्ता गोभी को लेकर ऐसे तमाम लोगों के डर की वजह इसमें मौजूद कीड़ा है, जो पत्ता गोभी खाने से शरीर में पहुंच जाता है और फिर दिमाग में भी पहुंच सकता है। दिमाग़ में पहुंचने पर यह जानलेवा साबित हो सकता है। इस कीड़े को टेपवर्म कहते हैं।