
आज भारी वजन को लेकर हर कोई परेशान है लोग घंटों की मेहनत करने के बाद भी अपना वजन कम नहीं कर पाते हैं | लेकिन करीब 254 किलो वजन वाली महिला ने एक साल में करीब 95 किलो वजन कम कर लिया जिसे देखने बाद हर कोई हैरान है |
इस 48 साल की उम्र वाली महिला का नाम है कैथलीन वूटन जिसने अपना वजन के कारण चलने-फिरने में दिक्कत होने लगी थी | उठने भैठने में भारी दिक्कत आती थी |
अपनी समस्या को लेकर कैथलीन हमेशा चिंतीत रहती थी उनके तीन बच्चे भी हैं | अपनी समस्या से निजात पाने के लिए उन्होंने अपनी बहन सारा की सलाह ली जिसके बाद जो बदलाव हुए उससे हर कोई हैरान है |
बताया जा रहा है कि उन्होंने अपना वजन कम करने के लिए स्विमिंग शुरू कर दी और देखते ही देखते स्विमिंग ने कैथलीन का जीवन बदल दिया | कुछ ही महीनों में उनका वजन कम होना शुरू हो गया|
कैथलीन ने साल भर में आउटडोर स्विमिंग से 95 किलो तक अपना वजन कम कर लिया |अब, कैथलीन की नजर इंग्लिश चैनल पर तैरने के साथ-साथ अंटार्कटिका के बर्फीले ठंडे पानी में में उतरने की है|
कैथलीन ने एक ऑनलाइन ब्लॉग के माध्यम से इस स्थिति के बारे में जागरूकता फैलाना शुरू कर दिया है| वह कहती हैं कि समुद्र ने उन्हें एक नया उद्देश्य दिया है|