
Muftkhabar.com
अमेरिका के न्यूयॉर्क से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है | यहां एक टिकटॉक यूजर ने एक स्टोरी शेयर करते हुए बता कि जिसे वो 21 सालों से अपनी बहन समझ रहा था वो असल में उसकी जन्म देने वाली मां निकली है | 21 साल बाद जब उसे इस बारे में पता लगा तो उसकी आंखे खुली की खुली रह गई |
टिकटॉक यूजर का नाम शेम ग्रिफ्स है और उसने वीडियो में कहा कि ‘उसका अपनी बड़ी बहन के साथ एक मजबूत बंधन है, वो भी ज्यादातर बच्चों की तरह बचपन की शरारतों में लड़ते झगड़ते रहे| सभी के पास अपने परिवार में एक ऐसा सदस्य होता है, जिसके साथ आप हर काम करते हैं, जिसके साथ आपका अटूट बंधन होता है. ऐसा ही बंधन उसका बड़ी बहन के साथ रहा.”

उसने कहा कि “कभी मुझे पता नहीं चला, कि जिसे बड़ी बहन समझकर लड़ाई करता था, खेलता था वो मेरी मां है. हालांकि यह कहना अजीब लगता है. मेरी मां किशोर अवस्था में गर्भवती हो गई थी, उसने मुझे जन्म दिया.”
कम उम्र में गर्भवती होने के बाद भी मां कभी गर्भपात नहीं कराना चाहती थी. वह अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए हर प्रकार के सवाल का जवाब भी देने के लिए तैयार थी|

शेम ने कहा कि उसकी दादी उसकी परवरिश करने में खुश थी, जैसे कि वह उसका अपना बच्चा था| उसे यह भी नहीं पता था ये परिवार की एक योजना थी, कि जब तक वह बालिग नहीं हो जाता, उसे इस बारे में नहीं बताया जायेगा|
हालांकि अब ये सच्चाई जानने के बाद उनका प्यार कम नहीं हुआ, बल्कि और भी बढ़ गया है| शेम ने कहा कि अब ये रिश्ता पहले से 10 गुना बेहतर बन गया है|