
Baba ka dhaba
लंबे समय से सुर्खियों में बने हुए बाबा का ढाबा और गौरव जो कि एक यूट्बर है इनको लेकर तरह तरह की खबरें सामने आई लेकिन अब एक खबर सामने आई है कि इन दोनों में दोस्ती हो गई है | दरअसल, जब यूट्यूबर गौरव वासन बाबा के ढाबा से मिलने पहुंचे तो बाबा के ढाबा के मालिक कांता प्रसाद फूट-फूटकर रोने लगे और गले लगा लिया |

जब गौरव बाबा से मिले तो बाबा ने गौरव के पकड़ लिए | इस दौरान बाबा ने कहा कि, गौरव के लिए मैं जान दे सकता हूं. गौरव न होता तो आज मुझे कोई नहीं जानता |
Baba ka dhaba की कहानी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, दिल्ली के मालवीय नगर के बाबा का ढाबे की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद की रोते हुए एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें बाबा ने बतया था कि लॉकडाउन की वजह से उनका ढाबा नहीं चल रहा है |

जिसके बाद जब एक बार गौरव वहां पहुंचे और यूट्यूब पर वीडियो बनाया जो कि इतनी तेजी से वायरल हुआ कि बाबा कांता प्रसाद की मदद के लिए हजारों हाथ आगे आ गए थे |
लेकिन बाद में बाबा ने यूट्यूबर गौरव पर आरोप लगा दिया कि उसने पैसों में गड़बड़ी की है| यही नहीं, बाबा ने गौरव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी थी | फिर बाद में बाबा ने साउथ दिल्ली के मालवीय नगर का ढाबा छोड़कर रेस्टोरेंट भी खोल दिया था लेकिन अब बाबा एक बार फिर अपने ढाबे पर आ चुके हैं |

बाबा ने बताया कि मुझे गौरव के दोस्तों ने ही भड़काया था | इस दौरान गौरव ने भी बाबा को गले से लगाया और कहा कि आप बड़े हैं| माफी कैसी लेकिन साथ ही कहा कि आज लोगों को पता चल गया होगा कि सच क्या था |