
Muftkhabar.com
कहते हैं किसकी किस्मत कब बदल जाए कहा नहीं जा सकता | ऐसा ही एक Uber महिला ड्राइवर के साथ भी हुआ जिसका उस समय खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उसे पता लगा कि वो अब करोड़ों की मालकिन बन चुकी है |
दरअसल, US के मैरीलैंड की एक महिला आमदिनों की तरह ही उस दिन भी काम ही कर रही थी| लेकिन तभी उसने पिछले सप्ताह खरीदे गए एक लॉटरी टिकट को खंगाला और उसे पता चला कि वही विजेता चुनी गई है|

इस संबंध में अधिकारियों ने जानकारी दी और कहा कि Uber ईट्स की डिलीवरी के बीच पांच बच्चों की मां ने 250,000 डॉलर यानी की 1,87,19,600 रुपये जीत लिया है| इतनी बड़ी खुशी मिलने के बाद 47 साल की महिला ने पत्रकारों को बताया कि अब वो उबर ईट्स में काम नहीं करना चाहती है |
Uber में काम करने वाली महिला का कहना है कि वो इससे पहले छोटे-छोटे कैश प्राइज जीत चुकी थी और अब तक वो अधिकतम 1,500 डॉलर की ही लॉटरी जीत पाई थी लेकिन इस बार किस्मत ने साथ दे दिया और वो करोड़पति बन गई|

महिला ने कहा कि वो लॉटरी से मिले पैसों से पहले कुछ बिलों का भुगतान करेगी और अपने घर पर के लिए डाउन पेमेंट देगी| इसके बाद बचे हुए पैसों से अपने बच्चों की आर्थिक मदद करने की योजना बना रही है|