
Muft Khabar, New Delhi
कोरोना को लेकर अभी भी खतरा बरकरार है, लेकिन इसी बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है | जिससे आमजन औऱ स्वास्थ्य विभाग में खुशी है | दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर लगातार कमजोर पड़ती हुई दिखाई दे रही है | 61 दिनों के बाद एक दिन में कोरोना के एक लाख नए मामले सामने आए हैं | ये आंकड़े 5 अप्रैल के बाद से सबसे कम है |

हालांकि, टेंशन अभी बरकरार है, क्योंकी कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है| लेकिन 43 दिन के बाद मरने वालों की संख्या में भी कमी देखी गई है |
बात अगर 24 घंटों के नए आंकड़ों की करें तो देश में कोरोना वायरस के 1,00,636 नए मामले मिले हैं। साथ ही कोरोना से 2,427 लोगों की जान गई है औऱ अब ये आंकड़ा 3,49,186 हो गया है |
वहीं देश में कोरोना की वैक्सीन लगाने का सिलसिला भी जोरों पर है और देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस की 13 लाख 90 हजार 916 वैक्सीन लगाई गई हैं और अब कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 23 करेड़ 27 लाख 86 हजार को पार कर गया है।
हालांकि, अब उम्मीद ये है कि जल्द से जल्द लोगों को कोरोना से मुक्ति मिले ताकि एक बार फिर से जीवन की रेल अपनी पटरी पर लौटे और लोग पहले की तरह अपने कामकाजों में व्यस्त हों |