आरोपी वसीम ने हरियाणा यूपी व अन्य कई राज्यों में अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है. जिसमें यूपी पुलिस ने वसीम पर 15 हजार रूपए का इनाम घोषित भी किया हुआ था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया है कि उसने ऐमज़ॉन की गाड़ी से 860 सैमसंग फोल्ड मोबाइल चोरी किए थे. आरोपी वसीम पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए कश्मीर के श्रीनगर में डार मौहल्ले में किराए पर रह रहा था
बता दें कि आरोपी ने दिसंबर 2021 में अपने साथियों के साथ मिलकर अमेजॉन की गाड़ी से लाखों रुपए के मोबाइल चोरी किए थे. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. वहीं पिछले काफी समय से पुलिस इस मुख्य आरोपी वसीम की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने आरोपी वसीम को श्रीनगर के डार मोहल्ले से गिरफ्तार किया है
आरोपी वसीम ने अपने साथियों के साथ मिलकर ऐमज़ॉन की गाड़ी से उस वक्त मोबाइल चोरी किए थे जब गाड़ी एक ढाबे पर खड़ी थी. इस संबंध में पुलिस ने वसीम के अन्य तीन साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. सभी आरोपियों से पुलिस ने पहले भी 3 लाख रुपए की बरामदगी की थी.गुरुग्राम पुलिस ने यूपी पुलिस से भी इस आरोपी के संबंध में संपर्क किया है. पुलिस अभी यहीं पूछताछ कर रही है कि आरोपी ने इसके अलावा कितनी आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है