
हरियाणा की मशहूर डांसर और एक्ट्रैस sapna chaudhary अक्सर ही अपनी तस्वीरों और वीडियोस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं | sapna chaudhary अपने फैंस के साथ भी अपनी कई तस्वीरें शेयर करती हैं |
आज सपना के पूरे देश करोड़ों फैंस हैं जोकि उनकी एक झलक पाने के लिए तरसते हैं | sapna chaudhary ने अपने फैंस को उस समय हैरान किया था जब उन्होंने खुलासा किया था कि उनकी शादी कलकार वीर साहू से हो चुकी है |
Mouni roy ने इस पीले रंग की ड्रेस में ढाया कहर, देखें खूबसूरत तस्वीरें
अब sapna chaudhary और वीर साहू का एक बेटा भी है | जिसको लेकर फैंस भी लगातार सपना से सवाल करते रहते हैं | हर कोई सपना के बेटे को देखना चाहता है लेकिन अभी तक सपना चौधरी ने ना तो अपने बेटे के साथ कोई तस्वीर शेयर की है और ना ही उसके नाम का जिक्र कई हैं |
जिसको लेकर उनके फैंस में काफी उत्सुकता भी है | हालांकि, कई बार सपना चौधरी अपने बेटे का जिक्र करते हुए कह चुकी हैं कि वो जल्द ही अपने बेटे की तस्वीर और उसका नाम बताएंगी |
sapna chaudhary ने अपने बेटे के स्वभाव के बारे में खुलासा करते हुए कहा है कि वो “मेरा बेटा बहुत शांत हैं और वह मुझे बिल्कुल भी तंग नहीं करता | अपने एक इंटरव्यू में सपना ने कहा था कि मेरा बेटा एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखता है जहां उसके मां और पिता दोनों ही एक इंडस्ट्री में हैं|”
sapna chaudhary ने अब तक इसलिए नहीं दिखाई फोटो
सपना चौधरी ने अपने बेटे की फोटो ना दिखाने को लेकर कहा है कि “मैं अपने बेटे को स्पॉटफ्री जिंदगी देना चाहती हूं| अक्टूबर में वो एक साल का हो जाएगा | तब शायद मैं उसकी फोटो शेयर करूं और लोगों को उसका नाम भी बताऊं| लेकिन तब तक मैं उसे इन सभी चीजों से बहुत दूर रखना चाहती हूं|”