
Muftkhabar. Com
can farts spread covid 19
कोरोना का खतरा अभी तक खत्म नहीं हुआ है | वैज्ञानिक लगातार इस महामारी से पूर्ण रूप से छुटकारा मिल सके इसको लेकर प्रयत्न कर रहे हैं | ऐसे मे लगातार वायरस में लगातार हो रहे बदलाव भी चिंता का कारण बने हुए हैं | इसी कड़ी में अब एक ओर दावा किया जा रहा है कि फार्ट करने से भी कोरोना वायरस फैल सकता है | यहां तक इसको लेकर मंत्रियों की ओर से दावे भी किए जा रहे हैं |
ब्रिटेन सरकार के कुछ मंत्रियों ने निजी तौर पर चिंता व्यक्त की है कि फार्ट (गैस छोड़ने) से भी कोरोना वायरस फैल सकता है|
इस बारे में एक रिपोर्ट के अनुसार मंत्रियों ने उन सबूतों की ओर इशारा किया है| जो कि ये बताते हैं कि एक संक्रमित व्यक्ति द्वारा सीमित स्थान पर फार्ट करने पर हवा में कोविड -19 संक्रमण फैल सकता है|
हालांकि, राहत की बात ये भी है कि मेडिकल साइंस में अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि किसी संक्रमित व्यक्ति के फार्ट (गैस छोड़ने) करने पर भी कोरोना का संक्रमण फैल सकता है|
यहां कि इस बारे में पीएम बोरिस जॉनसन के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें इस दावे के बारे में पता नहीं था कि वायरस फार्ट की वजह से भी फैल सकता है| प्रवक्ता ने कहा, “हम नए वैज्ञानिक सबूतों की समीक्षा करेंगे|”
फिलहाल, इन दावों को लेकर लोगों का अपना –अपना मत है लेकिन जब तक वैज्ञानिक इस संबंध में कोई जानकारी लोगों से सांझा नहीं करते तब तक ज्यादा घबराने की भी जरूर नहीं है |
अभी केवल सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए ही कोरोना महामारी को मात दी जा सकती है जिसको लेकर लोगों को लगातार जागरूरक भी किया जा रहा है | ताकि तीसरी वेव से ज्यादा लोगों की जान ना जाए और देश सुरक्षित रहे |