
Corona-कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है लेकिन उसके बाद भी कई लोग corona वैक्सीन नहीं लगवा रहे जिसके चलते अब प्रशासन भी सख्ती बरतने लगा है ऐसा ही एक मामला बड़वानी से सामने आया जहां उन लोगों की मुश्किलें बढ़ गई जिन्होंने corona वैक्सीन लगवाने से मना कर दिया था |
दरअसल, पूजा स्टेट कॉलोनी में रहने वाले वाहिद खान जिसके परिवार में 3 सदस्य रहते हैं, उनका आरोप है कि शुक्रवार सुबह एसडीएम, सीएमओ सहित वैक्सीन लगाने वाली टीम हमारे घर पहुंची|
इन लोगों का कहना है कि जब हमने टीम से एलर्जी के इलाज चलने के कारण वैक्सीन लगवाने से मना किया तो टीम के सदस्य हम पर वैक्सीन लगवाने के दबाव मनाने लगे हमने उनसे 28 तारीख को वैक्सीन लगवाने की बात कही | लेकिन मौके पर उनकी एक ना सुनी गई और जब हमने वैक्सीन लगवाने से मना किया घर की बिजली, नल कनेक्शन काट दिया और हमारा राशन कार्ड जब्त कर लिया|
वहीं दूसरी ओर बड़वानी एसडीएम का कहना है कि वैक्सीन के लिए लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है और इसके लिए उन्हें पीले चावल तक भी दिया जाते हैं | उन्होंने कहा कि अगर टीम के सदस्यों ने मौके पर कनेक्शन काटे हैं तो तुरंत जुड़वाए जाएंगे और जांच की जाएगी |
हालांकि, जब मामला मीडिया तक पहुंचा तो प्रशासन ने फिर से बिजली कनेक्शन जोड़ दिए लेकिन अब ये मामला चर्चाओं में है कि अगर वैक्सीन नहीं लगाई तो कनेक्शन काट दिए गए |
गर्लफ्रेंड को दी धमकी, अगर लगवाई कोरोना वैक्सीन तो कर लूंगा ब्रेकअप, जाने मामला