
Muft Khabar, Desk
सोशल मीडिया पर कुछ ही सेकेंडों में किसी की वीडियो वायरल होने में समय नहीं लगता | अगर आप में कोई भी टेलेंट है, तो कुछ ही सेकेंडों में आप हिट लिस्ट में आ सकते हैं | इस बीच अपने टेलेंट के दम पर एक महिला काफी काफी वायरल हो रही है| जो कि साड़ी पहनकर, अपने दांतों से करतब दिखा रही है | महिला ने साड़ी पहनकर दांतों से lpg सिलेंडर को उठा लिया |

इस टेलेंटिड महिला का नाम शैली चिकारा है और इंस्टाग्राम पर इस महिला के ढाई लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है, कि महिला ने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है, और उसने अपने हाथों से ही सिलेंडर को आसानी से उठा रखा है |
वीडियो वायरल होने के बाद से लोग एक ओर जहां काफी हैरान हो रहे हैं, तो वहीं महिला की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं | इस समय ये वीडियो काफी वायरल भी हो रही है | लोग अपने-अपने अंदाज में कमेट भी कर रहे हैं
https://www.instagram.com/p/CPvdRSSjezO/?utm_source=ig_web_copy_link
शैली चिकारा नाम कि इस महिला की केवल एक ही वीडियो नहीं बल्की कई वीडियो इस समय लोगों को हैरानी में डाल रही हैं, क्योंकि कई इस महिला ने दांतों से सिलेंडर उठाया हुआ है, तो कई सिलेंडर को पेट पर रखकर एक्सरसाइज करने में लगी है |
शैली ने इंस्टाग्राम पर अपनी पहचान बताते हुए लिखा है कि वो एक Certified Fitness Consultant और वह आईटी फील्ड में काम करती है |