
Muftkhabar.com
अक्सर ही आपने किसी बकरी के बच्चे को चार पैर के साथ देगा होगा कि पश्चिम बंगाल में एक बकरी ने ऐसे मेमने को जन्म दिया जिसके आठ पैर थे | जिसे देखने को लिए लोग दूर दूर से आने लगे |हर कोई ये ही सोच में था कि भला ऐसे कैसे हो सकता है |

दरअसल, ये घटना कालमेघा इलाके की है जहां रहने वाली सरस्वती मंडल की बकरी ने दो मेमनों को जन्म दिया | एक मेमना तो सामान्य था और उसके चार ही पैर थे, लेकिन दूसरे मेमने के आठ पैर थे|पहली बार में ऐसे मेमने को देख वो डर गई और डरना लाजमी भी था |
लेकिन कुछ देर बाद ही इस मेमने की मृत्यू को हो गई | वहीं सरस्वती मंडल ने बताया कि “एक बकरी के दो मेमने होते हैं. उन्होंने बताया कि अजीब मेमने की मौत हो गई, जबकि उनकी बकरी स्वस्थ्य है.”

हालांकि, अब तक गांव और आसपास के इलाके में इस आठ पैर वाले मेमने को लेकर चर्चाएं खूब हैं लोग इसे देखने को बाद अपने अपने तरीके से बातें भी बना रहे हैं |