
Muftkhabar.com
आधुनिक युग में ऐसी कई चीजें आ गई हैं जो आपकी सेहत के लिए भी खतरा बन रही हैं उन्हीं में से एक है Microwave | जिसके लगातार इस्तेमाल करने से लोग बीमार हो जाते हैं |यहां तक कई देशों में तो Microwave की बिक्री पर रोक तक लगा दी गई है |
आपकी जानकारी के लिए बता दें गर्भवति महिलाओं को Microwave इस्तेमाल नहीं करना चाहिए | क्योंकि इसका असर बच्चे में जन्म से पड़ सकता है | Microwave के कारण इम्यून सिस्टम भी कमजोर पड़ता है | साथ ही कैंसर भी हो सकता है |

Microwave के इस्तेमाल करने का तरीका
अगर आप Microwave का इस्तेमाल इन तरीकों से करते हैं तो आप खतरों से बच सकते हैं | माइक्रोवेव में कुछ बना रहे हैं तो उसको चम्मच से हिलाते रहें | वहीं एक बार गर्म किए हुए खाने को दोबारा गर्म ना करें | शायद ये बात आप नहीं जानते होंगे कि जितनी बार माइक्रोवेव में खाना गर्म करोगे उतनी ही बार खाना जहरीला होता रहेगा |

वैज्ञानिकों की मानें तो माइक्रोवेव ओवन की ऊर्जा रूपी विकिरण किरणें खाने के भीतर के एटॉमिक बंधन को तोड़ती हैं और उनकी बायोलॉजिकल और बायोकैमिकल संरचना को बिगाड़ती हैं | अचानक इतनी ज्या दा हीट के संपर्क में आने से खाने की चीज पर असर पड़ता है |