
Muftkhabar.com
विदेशों में लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस काफी सख्त रहती है | ऐसा ही एक पुलिस की सख्ती से जुड़ा मामला इंडियाना के फिशर्स से भी सामने आया | जहां पुलिस ने एक महिलाको इसलिए गिरफ्तार किया क्योंकि वह सार्वजनिक स्थानों में गंदी हरकत करती थी |
दरअसल, महिला पर आरोप इस बात को लेकर है कि वह शहर में सुबह-सुबह टहलने के दौरान पड़ोस के लॉन सहित अन्य स्थानों पर घूम घूम कर शौच करती थी|
police catch the serial popper police catch the serial popper
इस मामले को लेकर अधिकारियों को कहना है कि उन्होंने एक ऐसी महिला को पकड़ा है जो कि शहर में टहलने के समय पड़ोस लॉन में शौच करती थी | वहीं अब उस महिला को कई अन्यों का सामना भी करना पड़ सकता है |
शहर के कई निवासियों ने कुछ समय पहले ही स्थानीय ब्रॉडकास्टर डब्ल्यूटीएचआर से सीरियल पॉपर के बारे में अपनी कहानी इस उम्मीद में साझा की थी कि उसे पहचानने में कोई मदद करेगा|
फिशर निवासी एंजी केली ने इस संबंध में बताया कि, “हम उसे द पूपर कहते हैं| हमारे पास उसके लिए बहुत सारे नाम हैं|” पिछले हफ्ते, या उससे एक हफ्ते पहले, उसने सड़क के नीचे तीन या चार अलग-अलग जगहों पर शौच किया था”
police catch the serial popper
पड़ोसी मोनिक मिलर का कहना है कि “हमने अपने यार्ड में शौच के बूंदों को पाया| उन्होंने कहा, “महिला अपना टॉयलेट पेपर ले जाती है और वह टॉयलेट पेपर को शौच के साथ वही छोड़ देती है|
वहीं अन्य लोगों का कहना है कि उन्होंने इस महिला को कई बार रोकने की कोशिश भी थी लेकिन वह अपनी कोशिश में कभी सफल नहीं हो सके |