
रुबीना दिलैक rubina dilaik ने सोशल मीडिया पर दिलकश अदाएं दिखाई हैं | लोग उनकी फोटोस को काफी पसंद भी कर रहे हैं | दरअसल, रुबीना दिलैक rubina dilaik अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए लगातार सोशल मीडिया पर फोटोस शेयर करती रहती हैं |
इसी बीच एक बार फिर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। दरअसल, rubina dilaik अपने पति के अभिनव शुक्ला के साथ वेकेशन पर गोवा गई थीं। जहां से उन्होंने रोमांटिक फोटोज़ अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की | एक्ट्रेस ने अपने अकाउंट पर कुछ बेहद सैक्सी फोटो शेयर की हैं जिनमें रुबीना अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।
उन्होंने तीन फोटो शेयर की हैं इन तीनों ही फोटो में rubina ब्लैक कलर की बिकिनी में दिख रही हैं। साथ ही उन्होंने ब्लैक कलर का लॉन्ग टॉप कैरी किया हुआ है जो की पूरी तरह ट्रांस्पेरेंट है।
4 reasons why sleeping naked is good for your health. Here is all you should know.
फोटो शेयर करते हुए रुबीना ने लिखा, ‘जितनी समंदर की गहराई, उतनी मेरी अरमारनों की ऊंचाई’।
आपको बता दें रुबीना हाल ही में जब बिग बॉस में नज़र आई थीं वहां सबको उनका असली करिदार दिखाई दिया था जो लोगों को काफी पसंद भी आया था। बिग बॉस के बाद से ही रुबीना अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं।