
revenge – यूक्रेन से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सबको हैरानी में डाल दिया | दरअसल, महिला को शक था कि उसका पति उसे धोखा दे रहा है जिसके चलते महिला ने उससे बदला लेने के लिए ऐसी साजिश रची जिसके लिए अब उसे सारी उम्र पछताना पड़ेगा revenge|
रात को सोते समय महिला ने पति के प्राइवेट पार्ट में लोहे का नट फंसा दिया| हालत बिगड़ने पर पति को हॉस्पिटल में जाना पड़ा| जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सर्जरी की | तब जाकर उसकी जान बच सकी |
स्थानीय मीडिया के मुताबिक महिला को शक था कि पति उसे धोखा revenge दे रहा है, जिसकी वजह से वह पति से गुस्सा भी थी और परेशान भी थी|
बताया गया है कि पति रात में जब सो रहा था, तभी महिला ने उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे का नट फंसा दिया| पत्नी की इस हरकत के बाद पति की आंख खुल गई और वह दर्द से कराह उठा|
पीड़ित शख्स दर्द से परेशान था, जिसके बाद डॉक्टर्स को सर्जरी के अलावा कोई विकल्प समझ में नहीं आ रहा था| जब मरीज सर्जरी के लिए तैयार हो रहा था, डॉक्टरों ने कोबरा रेस्क्यू टीम को बुलाने का फैसला किया|
कोबरा के डिप्टी चीफ एडुआर्ड नेखोरोशेव ने बताया कि एंगल ग्राइंडर का इस्तेमाल करके बड़ी सावधानी के साथ धीरे-धीरे लोहे के नट को काटा गया. तब कहीं जाकर प्राइवेट पार्ट से नट निकाला जा सका|