
कभी कभी लोग अपने प्यार को अजमाने के लिए क्या कुछ कर बैठते हैं इस बारे में सोचा भी नहीं जा सकता | ऐसा ही एक मामला यूक्रेन से भी सामने आया, जहां एक कपल ने प्यार को परखने के लिए फैसला लिया की वो एक चेन में बंधकर रहेंगे | ये कपल वेलेंटाइन डे लेकर अब तक चेन से बंधे हुए थे |लेकिन अब 123 दिन के बाद इस कपल ने अपनी जंजीरें कटवा ली और आजाद होते ही दोनों ने तुरंत ब्रेकअप भी कर लिया |

29 साल की विक्टोरिया और 33 साल के एलेक्जेंडर दोनों लंबे समय से जंजीर से बंधे थे लेकिन जैसे ही विक्टोरिया इस बंधन से आजाद हुई तो वो ‘हुर्रे’ बोलते हुए खुशी से उछल पड़ी| विक्टोरिया ने कहा ,’मैं अपनी जिंदगी आजाद तरीके से जीना चाहती हूं और अपना एक अलग व्यक्तित्व बनाना चाहती हूं| आखिरकार मैं आजाद हूं.’

इसके साथ ही एलेक्जेंडर ने कहा, ‘हमें समर्थन देने के लिए आप सभी का धन्यवाद. हम खुश थे और अब हम अपने जीवन में इस अनुभव को पाकर और खुश हैं|
बेशक ये दोनों चेन से बंधे हुए थे लेकिन दोनों के दिल नहीं मिल रहे थे इस जोड़े ने ये स्वीकार भी किया है कि बिना किसी स्पेस और प्राइवेसी के एक दूसरे के साथ रहने से उनके रिश्तों में दरार आई |
एलेक्जेंडर ने लिखा, ‘जैसे ही हम एक अच्छी स्थिति में आते थे, वैसे ही दो खराब चीजें हमारे साथ हो जाती थीं. विक्टोरिया अपनी पहली जिंदगी में वापस जाना चाहती थी. वो उन चीजों को याद करती थी, जो वो पहले करना पसंद करती थी. मैंने उसे सुझाव दिया कि वो मेरे साथ रहकर भी वो सब कर सकती है लेकिन उसने इस पर ठीक से जवाब नहीं दिया.’
एलेक्जेंडर ने कहा कि जब विक्टोरिया मेकअप करती थी, उस समय उसके बगल में बैठे रहने से मैं परेशान हो जाता था. एलेक्जेंडर ने लिखा, ‘सुबह-सुबह घंटों तक शीशे के सामने बैठना मुझे पसंद नहीं है. खाना बनाने या फोन पर बात करते हुए मुझे शोर से परेशानी होती थी. हम पूरी कोशिश कर रहे थे कि हमारा झगड़ा आगे ना बढ़े.’

एलेक्जेंडर ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘एक-दूसरे से ध्यान हटाने के लिए हम भीड़ में जाकर रिलैक्स होते थे. जब हम शॉपिंग पर जाते थे तो खुश हो जाते और घर लौटते समय हमें बहुत दुख होता था.’ जंजीर से आजाद होने के बाद एलेक्जेंडर और विक्टोरिया अब यूक्रेन में अलग-अलग शहरों में रहेंगे.
एलेक्जेंडर ने लिखा, ‘ऐसे कई मौके आए जब मैं चेन काटकर आजाद होना चाहता था लेकिन समय बीतने के साथ मैं शांत होता गया.’ चेन में बंधे रहने के बावजूद एलेक्जेंडर ने अपना काम जारी रखा था. एलेक्जेंडर कार और उसके पार्ट्स बेचने का काम करता था और उस समय चेन में बंधी विक्टोरिया उसके साथ ही रहती थी.
हालांकि, इस दौरान विक्टोरिया को अपना काम छोड़ना पड़ा. विक्टोरिया नकली आईलैश बनाने का काम करती थी लेकिन उसके क्लाइंट्स ने उसे काम देने से मना कर दिया क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि काम करने के दौरान उसका ब्वॉयफ्रेंड उसके साथ बैठे.
इसके अलावा, दोनों के बीच एक और बड़ी समस्या टॉयलेट इस्तेमाल करने को लेकर थी. विक्टोरिया एलेक्जेंडर को लेडीज टॉयलेट में लेकर जाती थी जो उसे अच्छा नहीं लगता था|