
MuftKhabar, New Delhi
कोरोना काल के बीच मेट्रो सेवा का लाभ उठाने वाले यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है | दरअसल, सोमवार से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया गया है | जिसके तहत ही Delhi Metro की सेवाएं शुरू की जा रही हैं और अब यात्री मेट्रो में सफर कर पाएंगे |

हालांकि, इस फैसले के साथ ही लोगों को कोरोना के नियम कायदों का ध्यान भी रखना अनिवार्य होगा | मेट्रो सेवा को पचास प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ ही शुरू किया जा रहा है | सफर के लिए यात्रियों को स्मार्ट कार्ड के साथ-साथ टोकन का इस्तेमाल करना होगा |
इस संबंध में डीएमआरसी के अधिकारी ने जानकादी दी और कहा कि स्मार्ट कार्ड पर मौजूदा 20 फीसदी छूट में कोई बदलाव नहीं होगा |

ध्यान देने योग्य बात ये होगी कि डीएमआरसी ने किसी भी यात्री को खड़े होकर सफर करने की आज्ञा नहीं दी है |
आपको बता दें, दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केसों मे लगातार गिरावट आ रही है, जिसके बाद ही ये फैसला लिया गया है | जिसका लाभ आम जनता को होगा |