
आरोपी कितने ही शातिर क्यों ना हो लेकर पुलिस के लंबे हाथ उन्हें दबोच ही लेते हैं | ऐसा ही एक घटना ब्राजील में हुई है जहां पुलिस ने 19 साल की लॉरेन के अंडरगार्मेंट्स से कई तरह के ड्रग्स बरामद किए हैं (brazil girl arrest) |
मामले में पुलिस का कहना है कि लॉरेन ने अपने अंडरगार्मेंट्स में गांजा और कोकेन जैसे ड्रग्स छिपाए हुए थे| पुलिस को ये ड्रग्स लॉरेन के घर छापा मारने के बाद भी मिले| यहां तक की लॉरेन के बॉयफ्रेंड को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है (brazil girl arrest) |
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि उन्हें लॉरेन पर शक हुआ जब उन्होंने देखा कि वे साओ पॉलो के एक क्षेत्र में टेंट के बाद क्रैक ड्रग्स बेचने की कोशिश कर रही थीं | तभी जब तलाशी ली गई तो ब्रा से गांजा और अंडरवियर से कोकेन के 6 पैकेट्स बरामद मिले| साथ ही 15 पैकेट क्रैक ड्रग्स के भी मिले थे (brazil girl arrest) |
sapna choudhary-सपना पति की मोबाइल चैटिंग से हुई परेशान
मामले की गंभीरत को देखते हुए पुलिस ने होटल एवारे में लॉरेन के कमरे पर भी छापा मारा और होटल के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया | लॉरेन के बड़े भाई का भी ये ही कहना है कि उसकी बहन कुछ गलत लोगों की संगत में पड़ गई है और अब उसे अपने किए गए अपराध की सजा भुगतनी होगी|
फिलहाल, मामले को लेकर छानबीन भी चल रही है जिसके बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी | लेकिन अभी इस खबर के बाद से पुलिस महकमें में खलबली मची हुई है | हालांकि, अब कोशिश भी की जाएगी कि नशा कारोबार में सम्मलित किसी बड़ी मच्छली को भी दबोचा जा सके ताकि नशा तस्करी पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके |