
सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं लेकिन बावजूद उसके लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे | लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कई बार ऐसा कारनाम कर देते हैं ट्रेफिक पुलिस को हाथ तक जोड़ने पड़ते हैं |
ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से भी सामने आया जहां पुलिस को एक शख्स के आगे हाथ जोड़ने पड़े क्योंकि बाइक बार 2 नहीं तीन नहीं चार नहीं बल्कि 7 लोग सवार थे |जिसको देखकर हर कोई हैरान था |
चालान से नहीं, यमराज से डरिये 🙏#RoadSafety #UPPCares pic.twitter.com/Lu5RC6XWmC
— UP POLICE (@Uppolice) August 14, 2021
पुलिस ने भी इस बाइक सवार की फोटो जारी करके लोगों को जागरूक किया गया है |यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘चालान से नहीं, यमराज से डरिए.’
दरअसल, एटा पुलिस ने इस तस्वीर को शेयर किया है | उन्होंने जिस बाइक सवार को पकड़ा है वह बाइक पर खूद और महिला के समेत 5 बच्चों को लेकर चल रहा था | यहां तक की उसने हेलमेट तक नहीं पहना हुआ था | बाइक सवार की एक गलती कई लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है |
शख्स को देखकर वहां खड़े पुलिसकर्मी ने भी उसे नमन कर दिया | पुलिस ने शख्स का चालान काटा और साथ ही साथ उसे ट्रैफिक नियमों के बारे में भी समझाया |
Rashami Desai ने शावर के नीचे खिंचवाई फोटोस, हुई वायरल देखें