
man byte snake- इंसान जब बदला लेने की ठान लेता है तो वो ऐसा कुछ भी कर देता है जिससे हर कोई हैरान हो जाता है | ऐसा ही एक मामला ओडिशा के जाजपुर से भी सामने आया जहां एक शख्स ने बदला लेने की एवज में ऐसा कदम उठाया की आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी |
दरअसल, यहां एक 45 साल के शख्स को सांप ने काट (man byte snake)लिया था लेकिन शख्स ने अपना इलाज करवाने की बजाय सांप को ही काट लिया हैरानी तो तब हुई की जब शख्स तो बच गया लेकिन सांप मर गया |
naag panchmi स्पेशल- यहां शादी करने पर मिलते हैं सांप, वो भी जहरीले, जाने ऐसा क्यों ?
मिली जानकारी के अनुसार जिले के दानागढ़ी (Danagadi) इलाके में किशोर बद्रा नाम का शख्स जब बुधवार की रात को खेत से वापस आ रहा था, तब उसे सांप ने पैर पर काट लिया(man byte snake)| तुरंत किशोर ने उस सांप को पकड़ लिया, फिर उसे काट लिया.
किशोर ने बताया कि, ‘रात को जब मैं घर आ रहा था, तब मेरे पैर में कुछ चुबा| मैंने टॉर्च चलाकर देखी तो सांप मेरे पैर पर था| मैंने सांप को अपने हाथ में लिया और उसे लगातार काटता रहा, वो सांप वहां पर ही मर गया’|
किशोर उस मरे हुए सांप को अपने घर ले आए और अपनी पत्नी को पूरा वाकया बताया| देखते ही देखते ये खबर पूरे गांव में फैल गई और हर कोई इस बारे में बात करने लगा|
लोगों ने किशोर को तुरंत पास के अस्पताल में जाने की सलाह दी, हालांकि उसने इनकार कर दिया वह एक पारंपरिक उपचारक के पास गया और अपने आप को दिखाया| हालांकि, गनीमत की बात ये रही कि किशोर बद्रा पर सांप के काटे जाने का कुछ असर नहीं हुआ|