शिक्षक के रिक्त पदों के लिए अप्लाई करने के लिए आपकी जरूरी योग्यता आयु है जो कि 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि ओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु में छूट भी दी जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवार के पास शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
पदों की डिटेल्स
एग्जामिनर – 118 पद
रीडर – 39 पद
सीनियर बेलीफ – 302 पद
जूनियर बेलीफ – 574 पद
प्रोसेस सर्वर – 41 पद
प्रोसेस राइटर – 03 पद
ज़ेरॉक्स ऑपरेटर – 267 पद
लिफ्ट ऑपरेटर – 09 पद
ड्राइवर – 59 पद