
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी और कोरोना वायरस के कहर के बीच सपना चौधरी का डांस देख आगरा के लोग ऐसे दीवाने हुए कि नियमों की परवार किए बगैर नाचने लगे. आगरा में एक डांस प्रोग्राम में सपना चौधरी के थिरकने से इस भीषण ठंड में भी माहौल गरमा गया. लोग कोरोना नियमों की परवाह किए बगैर जमकर नाचने लगे. स्टेज के पास भीड़ उमड़ने लगी और देखते ही देखते कोरोना निमों की धज्जियां उड़ गईं.
दरअसल, आगरा शहर में सपना चौधरी के डांस प्रोग्राम के दौरान सैकड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी. रातभर सपना चौधरी का कार्यक्रम चला. तेरी आंख्या का यो काजल से लेकर गजमन पानी गाने पर सपना चौधरी और उनकी टीम थिरकती रही. खूबसूरत डांस देख इस भयंकर ठंड में भी लोग गर्मी का एहसास ले रहे थे. मगर पुलिस को भनक तक नहीं लगी. अब जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है तो सवाल उठने लगे हैं कि आखिर इतने बड़े कार्यक्रम की इजाजत पुलिस ने दे कैसे दी. देखें सपना का डांस वाला वीडियो.