अब 'शी' के दूसरे सीजन में इस किरदार ने अपने डैने खोले हैं। उसके साम्राज्य का विस्तार दिख रहा है। वह इतना खूंखार क्यों है, इसके बारे में शो के रचयिता इम्तियाज अली ने कहानी भी गढ़ ली है। कुछ कुछ नाना पाटेकर के किरदारों से मिलता जुलता ये किरदार निभा रहे हैं दक्षिण भारतीय कलाकार किशोर कुमार जी (Kishore Kumar G)। किशोर कुमार कहते है, 'इस किरदार को निभाने के लिए मुझे कुछ अलग से नहीं करना पड़ा क्योंकि जो मैं हूं, वही एक्ट करना था।'
किशोर बताते हैं, 'इम्तियाज अली ने मेरा काम पहले कभी नहीं देखा था। एक यूट्यूब चैनल पर उन्होंने मेरा खेती करते हुए एक वीडियो देखा। उसे देखकर उन्हें लगा कि जिस नायक की वह तलाश कर रहे हैं। शायद उसे मैं निभा सकता हूं। इम्तियाज अली को लगा कि बाहर से जो दिखता है, अंदर से वो वैसा नहीं होना चाहिए। अगर आपने 'शी' देखा होगा तो मेरे कहने का आशय समझ रहे होंगे। नायक जनता है कि भूमि पुलिस वाली है फिर भी वह उससे मिलता रहता है। नायक के दिमाग में क्या चल रहा है, यह हर किसी की समझ से परे है।'
अभिनय के अलावा किशोर कुमार को खेती का भी बहुत शौक है। बेंगलुरु के नजदीक एक नेशनल पार्क है, उसी पार्क के पास पहाड़ियों से घिरे जंगल में किशोर खेती करते हैं। वह कहते हैं, 'मुझे प्रकृति से बहुत प्रेम है। जब एक दोस्त ने मुझे उस जगह के बारे में बताया तो मुझे वह जगह बहुत खूबसूरत लगी और मैंने वह जगह खेती के लिए ले ली। वहां पहाड़, जंगल, पानी सब कुछ है जिसे देखकर उस जगह से मुझे प्यार हो गया। वहां पर मैं तरह-तरह फलों की खेती करता हूं।'