एनआईए ने मगध क्षेत्र में सीपीआई (माओवादी) को पुनर्जिवित करने के मामले के एक आरोपी को किया गिरफ्तार
पटना। एनआईए ने तरुण कुमार उर्फ साकेत उर्फ कुंदन नामक रुस्तमपुर निवासी (जहानाबाद) को गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति पर RC-05/2021/NIA-RNC केस दर्ज है। मामले में आरोप है कि कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख कैडर प्रद्युम्न शर्मा अपने सहकर्मी योगेन्द्र रविदास, नागेन्द्र गिरि (सशस्त्र माओवादी कैडर), अभिनव उर्फ गौरव उर्फ बिट्टू, धनंजय पासवान (हथियार आपूर्तिकर्ता) व अन्य के साथ साजिश रचकर मगध क्षेत्र में माओवाद को पुनर्जीवित करने के काम को अंजाम दे रहे थे। अपने उद्येश्य को परमान तक पहुंचाने के लिए वे विध्वंसक योजना बना रहे थे। उन्होंने इसके लिए फंड जुटाने का भी प्रयास किया जिससे कि पार्टी के लिए अत्याधुनिक हथियार खरीदे जाएं। इसके तहत अपने कैद कैडर की मुक्ति के लिए जेल ब्रेक जैसे कार्यों को करने की योजना भी बनाई गई थी। यह मामला एनआईए ने 30 दिसंबर 2021 को स्वतः दर्ज किया था।
इसमें तरुण कुमार विध्वंसक गतिविधि को अंजाम देने के लिए फंड जुटा रहा था।
मामले में आगे की जांच जारी है।