युवाओं को फंसाने के लिए उनके सोशल मीडियो प्रोफाइल पर मैसेज भेजे जाते हैं। उन मैसेजों में इतना लालच दिया जाता है कि मौज-मस्ती और पैसे की चमक के आगे युवाओं को फ्रॉड नजर नहीं आता। इतना ही नहीं, आरोपी इन युवाओं से रजिस्ट्रेशन चार्ज भी लेते हैं। अधिकतर फंसने वाले युवा रजिस्ट्रेशन करवाकर उस मस्ती का रात का इंतजार करना शुरू कर देते हैं जिसका लालच दिया होता है।
जब वो दिन आता है तो ठगी का पहला नजराना पेश होता है। चपेट में आए युवा को किसी महिला के साथ होटल में भेज दिया जाता है और उसे बाद में तय रकम से काफी कम कुछ पैसे भी दिए जाते हैं। तब तक भी उसे लगता है कि पैसे कम दिए लेकिन काम असली थी, लेकिन यहीं से ठगी शुरू होती है। कुछ ही समय बाद में वो महिला उस युवक को ब्लैकमेल करने लग जाती है। जिसके बाद पीड़ितों से अच्छी-खासी रकम की डिमांड की जाती है, नहीं तो उनके वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती है।
काफी युवा डरकर अपने फोन वगैराह बंद करके बैठ जाते हैं तो कई इनकी ठगी में आकर पैसा भी दे देते हैं। हालांकि, बिहार में ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई ऐसे केस सामने आ चुके हैं जिसमें युवाओं को जिगोलो बनने के नाम पर ठगा जा रहा हो। इसलिए अगर आप भी युवा हैं और कोई ऐसा मैसेज पाते हैं तो या उसे इग्नोर कर दें नहीं तो उसकी शिकायत पुलिस में करा दें।