
दरअसल बुधवार को ही फिल्म कभी खुशी कभी गम के 20 साल पूरे हुए थे। इस खास मौके पर करण जौहर ने अपने घर पर पार्टी रखी थी। इस पार्टी से बाहर निकलने के बाद बेबो जैसी ही अपनी कार में बैठीं, फोटोग्राफर्स उनकी तस्वीरें क्लिक करने लगे। ऐसे में करीना ने तुरंत अपनी हुडी से अपना चेहरा ही छिपा लिया।
करण जौहर ने ऐसे मनाया जश्न
‘कभी खुशी कभी गम’ के 20 साल पूरे होने की खुशी में फराह खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वो करण के साथ ‘कभी खुशी कभी गम’ के गाने पर धमाल मचाती हुई नजर आई थी। करण की ये फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, ऋतिक रोशन और करीना कपूर खान ने अहम रोल अदा किया था।