
भोजपुरी सेंसेशन नम्रता मल्ला रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. जब से खेसारी लाल के साथ उनका गाना ‘दो घूंट’ रिलीज हुआ है. वो लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. कभी वीडियो, तो कभी फोटो. आये दिन वो हेडलाइंस में नजर आ रही हैं.
एक बार फिर नम्रता मल्ला ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करके सोशल मीडिया का तापमान हाई कर दिया है. लेटेस्ट फोटोज में नम्रता मल्ला ब्रालेट शॉर्ट्स में पहने दिख रही हैं.
हर तस्वीर में नम्रता ने अलग-अलग पोज कर अपनी दिलकश अदाओं का जलवा दिखाया. एक-दो तस्वीरों में ब्रालेट शॉर्ट्स के साथ प्रिटेंड ब्लेजर पहने भी नजर आईं, जिसमें उनका लुक काफी प्रफोशनल लगा.
ब्रालेट टॉप में नम्रता मल्ला ने ढाया कहर, देखकर दिलकश तस्वीरें करेंगे तारीफ
आउटफिट के साथ नम्रता मल्ला ने न्यूड मेकअप किया है. इसके साथ ही कानों में बड़े-बड़े ईयरिंग्स डाले और बालों को खुला रखा है. इस लुक में नम्रता को देखकर तो बस यही कहने का दिल है कि हाय सच में कोई इनकी नजर उतार लो.
एक्ट्रेस कैसे बनीं सबकी फेवरेट
कुछ वक्त पहले नम्रता मल्ला खेसारी लाल यादव के साथ ‘दो घूंट’ गाने में नजर आईं थीं. इस गाने में उन्होंने अपने डांस मूव्स से सबको हैरान कर दिया. इसके साथ ही लोगों को उनकी और खेसारी लाल की केमिस्ट्री भी पसंद आई. गाने से नम्रता मल्ला को काफी पॉपुलैरिटी मिली, जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव हो गई.
वैसे BTS वीडियो देख कर आप समझ ही गये होंगे कि एक फोटो के लिये एक्ट्रेसेस को कितनी मेहनत करनी पड़ती है.
लुक के साथ करती हैं एक्सपेरिमेंट
नम्रता मल्ला वक्त-वक्त पर सिर्फ अपने डांस के साथ ही नहीं, बल्कि लुक के साथ भी एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. कुछ समय पहले ही नम्रता कलरफुल बिकिनी में नजर आईं थीं. नम्रता का ये अतरंगी लुक भी फैंस को काफी पसंद आया था. भोजपुरी सिनेमा लवर्स के साथ ही अब नम्रता बॉलीवुड फैंस की
भी चहेती बनती जा रही हैं.