
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का परचम देश से लेकर विदेशों तक लहरा रहा है। हाल ही में एक्ट्रेस को दुबई का गोल्डन वीजा मिला है, इसके बाद उर्वशी एक बार फिर विदेश में अपना नाम रोशन करती हुई बड़ी उपलब्धि हासिल करने में सफल रही हैं। उर्वशी को मिस यूनिवर्स जज करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
उर्वशी को मिस यूनिवर्स जज करने का न्यौता मिलने पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’फाइनली उर्वशी के लिए ये उपलब्धि काफी बड़ी है।’ दूसरे ने लिखा,’प्लीज इंडिया को जीता देना।’ वहीं, कुछ यूजर्स इस बात को मानने से इनकार करते देखे गए हैं।
बता दें कि, उर्वशी रौतेला अपनी खूबसूरती से नेशनल और इंटरनेशनल दोनों प्लेटफॉर्म्स पर धमाल मचा चुकी हैं। वहीं, एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वो जल्द ही फिल्म ‘ब्लैक रोज’ और ‘थिरुतु पायले 2’ में नजर आएंगी। एक्ट्रेस को फिलहाल अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए फैंस के दिलों पर कहर ढाते देखा जा रहा है।