हमेशा सुर्खियों में रहने वाली हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी sapnachaudhary एक बार चर्चाओं में है | दरअसल, सपना अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए समय समय पर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोस और वीडिय़ो शेयर करती रहती हैं | इसी बीच एक बार फिर सपना चौधरी ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने सफेद शिमरी साड़ी पहनकर डांस किया है |
सपना sapnachaudhary के इस वीडियो में गाना लगा है “मैं तो साज गई सजना के लिए” इस गाने पर सपना चौधरी डांसल करती हुई भी दिख रही हैं | इस वीडियो में सपना चौधरी sapnachaudhary के एक्सप्रेशन भी काफी कमाल लग रहे हैं|
सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम रील सोमवार यानी 16 नवंबर को शेयर की थी | इसमें वे सफ़ेद साड़ी में डांस करती नज़र आ रही हैं|
वहीं अब उनकी यह रील फैंस को काफी पसंद आ रही है| 24 घंटे में ही इस रील को करीब 51 हज़ार से ज्यादा लाइक और एक लाख के लगभग व्यूज मिल चुके है|
इसके साथ ही कमेंट्स की भी लाइन लग गई है उनके फैंस उनकी खूबसूरती की ताऱीफ करने से खूद को रोक नहीं पा रहे हैं |
बता दें हाल ही में सपना का एक नया म्यूजिक वीडियो ‘अलट-पलट’ रिलीज हुआ है. यह गाना रिलीज होते ही सुपरहिट हो गया है और फैंस इसे बहुत पसंद कर रहे हैं|