इस वेब सीरीज में दिख चुके काफी चेहरे अभी तक शादीशुदा नहीं है और उनकी उम्र भी 35 से 40 साल के बीच है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन्ही सितारों के बारे में बताएंगे जिन्होंने असल जिंदगी में अभी तक शादी नहीं की है.
चंदन रॉय सान्याल (Chandan Roy Sanyal) ने आश्रम 3 में बॉबी देओल के क्राइम पार्टनर या बाबा निराला के राइट हैंड की भूमिका निभाई है. चंदन के किरदार को लोगो द्वारा खूब प्यार मिला. उन्होंने वेब सीरीज में भोपा स्वामी (Bhopa Swami) का शानदार रोल निभाया है. बता दें कि चंदन 42 साल के हो चुके हैं और कुंवारे हैं.
दर्शन कुमार ने इस साल आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से सक्सेस और लोगो के बिच काफी प्रसिद्धि हासिल की थी. वहीं 3 जून को रिलीज हुई वेब सीरीज आश्रम 3 में भी दिखाई दे रहे हैं. इसमें वे एसआई उजागर सिंह के किरदार में एक निडर पुलिस वाले के किरदार को निभा रहे है. बता दें कि दर्शन कुमार 35 साल के हो चुके हैं.
अदिति पोहनकर का आश्रम 3 में जरूरी और आवश्यक किरदार है. अदिति पोहनकर ने पम्मी पहलवान का चर्चित रोल निभाया है. उनकी एक्टिंग को लोगो से खूब प्यार मिल रहा है. 31 दिसंबर 1994 को जन्मीं अदिति 27 साल की हैं.
अनुप्रिया गोयनका ने आश्रम 3 वेब सीरीज में डॉक्टर नताशा का रोल किया है. अनुप्रिया गोयनका 35 साल की हो चुकी हैं. 28 साल की त्रिधा चौधरी ने आश्रम वेब सीरीज के कारण खूब सुर्ख़ियों में रही. उन्होंने आश्रम के हर सीजन में जमकर बोल्ड सीन दिए थे. उनकी उम्र अभी 28 साल है.