पहले ही राउंड से रहे सबसे आगे
जेरेमी लालरिनुंगा (Jeremy Lalrinnunga) ने स्नैच राउंड के हले प्रयास में 136 किलो वजन उठाया. दूसरे प्रयास में जेरेमी ने 140 किलो भार उठाया. तीसरे प्रयास में 143 किलो उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहे. इस तरह स्नैच राउंड में उनकी बेस्ट 140 किलो रहा.
क्लीन एंड जर्क में उठाया 160 KG
जेरेमी लालरिनुंगा (Jeremy Lalrinnunga) ने क्लीन एंड जर्क के अपने पहले अटैम्प्ट में 154 और दूसरे अटैम्प्ट में 160 KG वेट उठाया. वे इस मैच के दौरान वेट उठाते हुए चोटिल भी हुए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और भारत को गोल्ड मेडल दिलाकर ही माने. वहीं समोआ के वाइवापा आइओने ने कुल 293 KG वेट उठाकर सिल्वर मेडल जीता.
वेटलिफ्टिंग में भारत के मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के अब कुल 5 मेडल हो गए हैं, वहीं वेटलिफ्टिंग में भारत का ये तीसरा मेडल है. जेरेमी लालरिनुंगा (Jeremy Lalrinnunga) से पहले संकेत सरगर, गुरुराज पुजारी, मीराबाई चानू और बिंद्यारानी देवी ने भारत की झोली में मेडल डाले थे. जेरेमी लालरिनुंगा 2018 यूथ ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट हैं, वे 2021 कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.