OTT Release This Weekend: ओटीटी (OTT) पर हर बार की तरह इस वीकेंड भी कई फिल्में और वेब सीरीज हो रही हैं. 13 से 20 जून के बीच ओटीटी पर एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और थ्रिलर से भरपूर कंटेंट आपको देखने को मिलेगा. इस हफ्ते भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फैमिली ड्रामा कंटेंट के साथ क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज और फिल्मों का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं इसी वीक बोमन ईरानी (Boman Irani) का भी ओटीटी पर डेब्यू हो रहा है, तो आइए डालते हैं उन नई वेब सीरीज और फिल्मों पर एक नजर जो इस वीकेंड आप देख सकते हैं:
She 2 17 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है, बता दें कि ये क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है जिसमें आप हालिया आई आश्रम की पम्मी पहलवान को देख सकते हैं और इसमें अदिति एस पोहनकर के किरदार भूमिका परदेसी को कॉन्सेबल के रूप में दिखाया गया है, जिन्हें ड्रग्स माफिया गैंग का खुलासा करने के लिए एक अंडर कवर ऑपरेशन के लिए चुना गया है.
2. मासूम
बमन ईरानी भी अब ओटीटी पर आ चुके हैं औऱ अगर आपको उनका शानदार काम देखना है तो आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वेब सीरीज मासूम 17 जून यानि की आज रिलीज होगी. इस सीरीज के साथ बोमन ईरानी ओटीटी पर डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन मिहिर देसाई ने किया है.
3. सॉल्ट सिटी
सोनी लिव पर इस वीकेंड सॉल्ट नाम की वेब सीरीज देख सकते हैं, यह सीरीज 16 जून को ही रिलीज हो चुकी है. बता दें कि ये एक फैमिली ड्रामा वेब सीरीज है और इस सीरीज में दिव्येंदु शर्मा, पीयूष शर्मा, नवनी परिहार, गौहर खान, निवेदिता भट्टाचार्य, जितिन गुलाटी जैसे स्टार्स मेन लीड में हैं.
4. स्पाइडर मैन नो वे होम
अगर आप मार्वल फैन हैं, तो इस वीकेंड आपके लिए स्पाइडर मैन नो वे होम ओटीटी पर फ्री में देखने के लिए उपलब्ध है. यह मार्वल सुपरहीरो फिल्म है, जिसे इस Netflix पर स्ट्रीम कर दिया गया है. नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म को हिंदी और अंग्रेजी भाषा में स्ट्रीम किया गया है.
5. सुडल
17 जून को अमेजन प्राइम पर सुजहल नाम की वेब सीरीज रिलीज होगी, यह सीरीज क्राइम और थ्रिल से भरपूर है. ये सीरीज हिंदी समेत 30 भाषाओं में आएगी और इनमें से कुछ अंतरराष्ट्रीय भाषाएं हैं