Shilpi Raj:1 दिन में मिले 10 लाख से ज्यादा व्यूज, शिल्पी राज और सबा खान का गाना 'बलमुआ डॉक्टरवा' वायरल देखे
By Muft Khabar
नई दिल्ली : भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज का नया गाना 'बलमुआ डॉक्टरवा' यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. गाने पर एक दिन में 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज आए हैं. इस सांग को लेकर उनके फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं. फैंस उनके म्यूजिक वीडियोज को खूब प्यार देते हैं. उनके नए गाने पर सबा खान ने शानदार एक्सप्रेशंस और डांस मूव्स दिखाए हैं. इसमें वो अपने ऑनस्क्रीन डॉक्टर पति के बारे में बैठकर रही हैं. उनके वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने के बोल 'बलमुआ डॉक्टरवा' हैं.
भोजपुरी गाना 'बलमुआ डॉक्टरवा' के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. गाने में सबा डॉक्टर पति को लेकर सभी से उनकी तारीफ कर रही है. सबा कहती हैं कि रोजना मेरा चेकअप करते है और ऐसे बलम को मै जन्म जन्म तक चाहूंगी.
इस गाने के वीडियो में वो कमाल की अदायगी दिखा रही हैं. जहां शिल्पी राज की आवाज इस गाने में दमदार बना रही है वहीं, एक्ट्रेस सबा के एक्सप्रेशंस और डांस मूव्स वीडियो में जान फूंक रहे हैं. इस गाने को बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. गाने यह गाना रिच लोकेशन पर फिल्माया गया है.