मुंबई। सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि नायरा रह चुकीं एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) जल्द ही स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' (Khatron Ke Khiladi 12) में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में शो की शूटिंग कर रही हैं, साथ ही बेहतरीन तस्वीरों और वीडियोज को साझा कर फैंस को विजुअल ट्रीट देती देखी जा रही हैं। इसी कड़ी में शिवांगी ने अपना स्टनिंग डांस वीडियो (Shivangi Joshi Dance Video) शेयर किया है, जिसमें वो हॉट मूव्स दिखाकर सोशल मीडिया का तापमान बढ़ाने में सफल हो गई हैं।
शिवांगी जोशी ने केप टाउन से अपना सोलो डांस वीडियो साझा (Shivangi Joshi Post) किया है, इस क्लिप में वो अंग्रेजी बीट पर हॉट मूव्स करती नजर आ रही हैं। साथ ही उनकी अदाएं और रिएक्शन्स दिल जीतने वाले हैं। वीडियो में शिवांगी को व्हाइट क्रॉप टॉप के ऊपर मल्टीकलर का सूट पहन स्वैग बिखेरते देखा जा रहा है, साथ ही लंबे स्ट्रेट बालों में उनका हेयरस्टाइल काफी आई कैची लगा है।
वीडियो को पोस्ट करते हुए शिवांगी ने हैशटैग ट्रेंडसेटर (#trendsetter) लिखा है। एक्ट्रेस का ये वीडियो सामने आने के बाद से ही ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। साथ ही फैंस इसपर बेहतरीन प्रतिक्रियाएं देते देखे जा रहे हैं।
शिवांगी की डांस क्लिप को अबतक इंस्टाग्राम वर्ल्ड में 2 लाख 81 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,'मुझे उम्मीद है कि आप ही जीतोगे शो।' दूसरे ने लिखा,'आप सबसे मजबूत लड़की हैं जिसे मैं जानता हूं और मुझे पता है कि आप निश्चित रूप से चमकेंगी।' एक अन्य लिखते हैं,'आपने हमेशा की तरह रॉक कर दिया।' कुछ दिनों पहले ही शिवांगी ने एक और वीडियो साझा किया था, जिसमें वो जन्नत जुबेर संग फुट स्टेप मैच करती नजर आई थीं।