1/8
PM unveiled bronze National Emblem
National Emblem Pic प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को निर्माणाधीन संसद भवन की छत पर बने राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ का अनावरण किया. इस स्तंभ का निर्माण दो हजार से ज्यादा कर्मचारियों ने मिलकर किया है. इस दौरान लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद रहें.
2/8
PM unveiled bronze National Emblem
इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, राज्यसभा स्पीकर हरिबंश और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहें.
3/8
PM unveiled bronze National Emblem
संसद भवन की छत बने इस राष्ट्रीय प्रतीक का वजह 9,500 किलोग्राम है और यह कांस्य से बना है.
You May Like
4/8
New National Emblem Pic
संसद भवन की छत पर बने इस अशोक स्तंभ की ऊंचाई 6.5 मीटर है.
5/8
New National Emblem Pic
इसे न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग के सेंट्रल फोयर के शीर्ष पर कास्ट किया गया है.
6/8
New Parliament Building
राष्ट्रीय प्रतीक के समर्थन के लिए लगभग 6,500 किलोग्राम वजन वाले स्टील की एक सहायक संरचना का निर्माण किया गया है.
You May Like
7/8
PM unveiled bronze National Emblem
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्तंभ का निर्माण करने वाले कर्मचारियों से बात भी की.
8/8
Everything About National Emblem
नए संसद भवन के बन जाने के बाद पुराने संसद भवन को संग्रहालय