
उत्तर प्रदेश के आगरा से एक ऐसी खबर सामने आई जिसने एक परिवार और डॉक्टरों की परेशानी बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी | दरअसल, यहां एक परिवार के डेढ़ साल के बच्चे का खेलते हुए सर प्रेशर कुकर में फंस गया | जिससे बच्चा रो रोक कर चिल्लाने लगा | परिवार वालों ने जैसे ही बच्चे की ये हालत देखी तो वो घबरा गए | परिवार के सदस्यों ने पहले अपने स्तर पर ही बच्चे का सर कुकर से निकालने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए |
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मथुरा निवासी सुमायला अपने डेढ़ साल के बेटे हसन रजा के साथ आगरा के लोहामंडी खातीपाड़ा स्थित मायके आई थी| शुक्रवार को मासूम ने खेलते समय कुकर के अंदर सिर डाल लिया| इसके बाद उसने काफी प्रयास किया, लेकिन कुकर से सिर बाहर नहीं निकाल सका|
इसके बाद परिजन बच्चे को अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों की टीम बच्चे को तुरंत ही ऑपरेशन थियेटर में ले गई|
डॉक्टरों ने इलाज के दौरान ग्लाइडर मशीन मंगाई| इसके बाद कुकर को धीरे-धीरे काटा गया. हालांकि मशीन की आवाज से बच्चा काफी डर रहा था |
करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद कुकर को काटकर बच्चे का सिर बाहर निकाला जा सका | परिवार की अच्छी आर्थिक स्थिति ना होने के चलते डॉक्टर ने इस ऑपरेशन के लिए किसी भी प्रकार का पैसा नहीं लिया|