उफ्फफ… एक ही दिल कितनी बार लूटोगी उर्फी जावेद? आप भी यही बात उर्फी को बोलना चाहते होंगे? सही कहा ना. क्योंकि एक बार फिर इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद ने अपने हुस्न का जलवा बिखेकर टेम्परेचर हाई किया हुआ है.
अब आप सोच रहे होंगे उर्फी ने लगता है कोई बिकिनी फोटोज और रिवीलिंग ड्रेस में फोटो क्लिक कराई होगी. जनाब ऐसा नहीं है. शोबिज की नई सेंसेशन बनीं उर्फी जावेद ने साड़ी में कहर मचा रखा है. साड़ी में भी सिजलिंग और बोल्ड कैसे लगा जा सकता है, ये कोई उर्फी जावेद से सीखे.
उर्फी ने मजेंटा साड़ी में अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. बालों में जूड़ा, चेहरे पर बिखरी हुईं दो लटें, डीपनेक ब्लाउज और साड़ी में उर्फी की दिलकश अदाएं… कोई भी उर्फी के इस कातिलाना हुस्न के जाल में फंस जाए.
साड़ी में डीवा लग रहीं उर्फी जावेद की खूबसूरती के क्या कहने. उर्फी की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं एक्ट्रेस ने अपने लुक को काफी सिंपल रखा है. एक्सेसरीज को पूरी तरह से अवॉइड किया है.
हेयरडो भी नॉर्मल है. मिनिमल मेकअप किया है. मस्कारा और आईलाइनर से लुक को टचअप दिया है. अब आप भी बताएं, इतनी सिंपलिसिटी में भी कोई इतना खूबसूरत भला कैसे लग सकता है. उर्फी ने साड़ी का पल्लू गिरा रखा है, जिसकी वजह से उनकी टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट हो रही है.
अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा- नो कैप्शन. वैसे कैप्शन की जरूरत भी नहीं है. क्योंकि उनकी तस्वीर ही काफी कुछ कहती है. उर्फी जावेद की इन फोटोज पर फैंस फायर इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. उन्हें उर्फी काफी खूबसूरत और क्यूट नजर आ रही हैं.