Bhojpuri Song: आम्रपाली को बाहों में भर गया निरहुआ को सूझी मस्ती, देखें रोमांटिक वीडियो
By Muft Khabar
बता दें कि आम्रपाली इस गाने में कभी शूट, तो कभी छोटी सी ड्रेस पहनकर फैंस को बेकाबू करती हुईं नजर आ रहीं हैं। इस ट्रेंडिंग सॉन्ग को निरहुआ और ममता ने साथ मिलकर गाया है। जबकि इस गाने पर अब तक 878,421 व्यूज आ चुके हैं। वायरल हो रहे इस दमदार गाने को Nirahua Entertainment नाम के यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है।