सिद्धार्थ मल्होत्रा संग ब्रेकअप पर कियारा आडवाणी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- अफवाह आपकी पर्सनल लाइफ.

ब्रेकअप की खबरों पर दी प्रतिक्रिया
इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मैं इससे पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हूं, खासकर जब यह (अफवाह) आपके निजी जीवन के बारे में है. पेशेवर मोर्चे पर शुक्र है मुझे कभी ऐसा अनुभव नहीं हुआ जहां कुछ ऐसा कहा गया हो जिससे मुझे या मेरे परिवार को प्रभावित किया गया हो, लेकिन पर्सनल फ्रंट में, जब वे दो और दो जोड़ते हैं, तो मैं ऐसी होती हूं, जैसे यह कहां से आ रहा है?" उन्होंने यह भी पूछा कि ये मिर्च मसाला वाले सोर्स हैं कौन?
'शेरशाह' में दिखे थे एकसाथ
बता दें कि, कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेरशाह फिल्म में एकसाथ काम किया था, जो कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक थी. सिद्धार्थ जहां लीड रोल में नजर आये थे, वहीं कियारा ने उनकी लव इंटेरस्ट डिंपल चीमा की भूमिका में थीं. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को बेहद पसंद किया गया था. इसके बाद दोनों की अफेयर की खबरों ने जमकर सुर्खियां बटोरी. हालांकि पिछले दिनों खबरें थी कि दोनों के रास्ते अलग हो गये हैं. हालांकि दोनों की ओर से इसे लेकर कोई कमेंट सामने नहीं आया है.
प्राइवेसी को लेकर कही ये बात
प्रभात खबर से बातचीत में कियारा आडवाणी ने अपनी प्राइवेसी को लेकर कहा था, मुझसे कई लोग यह सवाल पूछते हैं कि क्या बदलाव आया है. मुझे कोई बदलाव नहीं आया है. मुझे मॉल जाना है,तो मैं जाऊंगी. किसी को सेल्फी लेनी है,तो मैं सेल्फी ले लूंगी. भीड़ आ जाती है देखकर, लेकिन फिर भीड़ से भागना कैसा?आप इसलिए तो काम कर रहे हैं कि लोग आपको पहचाने. अगर कोई आएगा ही नहीं,तो फ़िल्म आप किसके लिए कर रहे हैं.
शादी की प्लानिंग पर कियारा ने तोड़ी चुप्पी
शादी को लेकर एक्ट्रेस ने कहा था कि, मैं शादी करना चाहती हूं और जब होगा मैं बता दूंगी अभी करियर पर फोकस है. करियर के पीक पर फिलहाल जाना चाहती हूं. मैं बहुत ही फैमिली पर्सन रही हूं. अपने परिवार के बहुत करीब रही हूं. मुझे पता है कि एक फैमिली को संभालने में बहुत कुछ मैनेज करना पड़ता है. सबकुछ ऐसे ही नहीं हो जाता है. आपको एफर्ट लेना पड़ता है.