इस बात की जानकारी खुद सपना ने अपने इंस्टा अकाउंट पर इस गाने का वीडियो क्लिप शेयर कर दी है। सपना ने वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘प्यार हासिल करने से कही बेहतर होता है, वो सफर जब आप किसी के हो चुके होते हो और उसे पता भी नही होता, ऐसे ही मीठे खुशनुमा अहसास की कहानी है ये गीत “छोरा मेरी जान से” उम्मीद है आपको गाना अच्छा लगेगा और बाकी गानो की तरह आप भरपूर प्यार और आर्शीवाद देंगे’।
जैसा कि आप देख सकते हैं गाने में सपना एक छोरे के प्यार में बावरी सी नजर आ रही हैं। इस सादगी भरे अंदाज में सपना ने फैंस के दिलों को एक बार फिर से चुरा लिया है। सपना ने पूरे गाने में बस Aakash Khatri को ही देखे जा रही हैं। ये गाना आते के साथ ही वायरल हो रहा है, इसी वजह से इस पर अब तक हजारों व्यूज आ चुके हैं। गाना “छोरा मेरी जान स ” को UK Haryanvi ने गाया है, जबकि इस गाने के लिरिक्स Aamin Barodi ने दिए हैं। आखिर में बता दें कि ये गाना सपना चौधरी और आकाश खत्री पर फिल्माया गया है।