साउथ की सफलता के बाद तापसी ने ‘चश्मे बद्दूर’ बॉलीवुड में डेब्यू किया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. लेकिन आज इस लेख में हम उनकी एक्टिंग की नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ के बारे में जानेगे और उनके अफेयर्स के बारे में बात करेंगे.
महत राघवेंद्र और तापसी पन्नू ने कुछ समय तक डेट किया लेकिन इस बारे में पूछे जाने पर दोनों ने हमेशा चुप्पी साधे रखी. बाद में अपने तेलुगु डेब्यू करने के दौरान महत राघवेंद्र ने स्वीकार किया कि उन्होंने तापसी को लगभग दो साल तक डेट किया. लेकिन शादी होने से पहले दोनों की राहें अलग हो गयी हैं.
तापसी और साकिब को ‘दिल जंगली’ में साथ देखा गया था. इसके बाद उनकी केमिस्ट्री चर्चा का विषय बन गई और लोग कयास लगाने लगे कि उनके बीच रोमांस चल रहा है. हालांकि, अभिनेता ने कहा कि दोनों के बीच बहुत अच्छा तालमेल है क्योंकि वे दिल्ली से हैं. प्रियंका चोपड़ा के आलावा बॉलीवुड की इन 5 अभिनेत्रियों ने की विदेशी दूल्हे से शादी
तापसी के साथ अपने अफेयर पर बात करते हुए साकिब ने बताया था, कि “बात यह है कि वो भी दिल्ली की लॉन्डी है, और मैं भी दिल्ली का लौंडा हूं. इसलिए, हम वास्तव में एक-दूसरे की कंपनी में सहज हैं. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर गजब का है और मुझे उनके साथ समय बिताना अच्छा लगता है. वो बहुत चिल लॉन्डी है.”