बीते कुछ सालों में भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. आज की भोजपुरी एक्ट्रेस का टशन किसी बॉलीवुड डीवा से कम नहीं होता. इन्हीं में से एक पवन सिंह (Pawan Singh) की एक्ट्र्रेस राय लक्ष्मी (Raai Laxmi) भी हैं. राय लक्ष्मी, पवन सिंह के साथ ‘करंट’ (Current) म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं. इसके बाद हर ओर उनके हुस्न की चर्चा होने लगी. आज उनका जिक्र क्यों हो रहा है. चलिये ये भी जान लेते हैं.
इंटरनेट पर छाईं राय लक्ष्मी
भोजपुरी एक्ट्रेस राय लक्ष्मी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश अदाकाराओं में से एक हैं. रील लाइफ हो या रियल लाइफ, पवन सिंह की एक्ट्रेस की हर अदा पर लोग फिदा रहते हैं. राय लक्ष्मी सोशल मीडिया पर भी काफी समय बिताती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 5.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जिनके लिये वो रोजाना ही कुछ ना कुछ शेयर किया करती हैं. इस बार उन्होंने बीड़ी फूंकते हुए फोटो शेयर की है.
बीड़ी फूंकते हुए राय लक्ष्मी काफी स्वैग में कैमरे की ओर देखती नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करते हुए वो लिखती हैं, हम इसे अलग तरीके से क्यों करते हैं जब हम इसे नम्मा मास स्टाइल में कर सकते हैं? राय लक्ष्मी का यूं बीड़ी फूंकते हुए फोटो पोस्ट करना कई लोगों को खल सकता है, लेकिन सच यही है कि राय लक्ष्मी हमेशा ही खुल कर जीना चाहती हैं.